जयपुर की हवा महल सीट से बीजेपी विधायक बालमुकुंदाचार्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो शहर के अलग-अलग इलाकों में जाकर सफाई और जलभराव की समस्याओं को लेकर अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देश दे रहे हैं. बालमुकुंदाचार्य के काम करने का यह तरीका खूब वायरल हो रहा है.
बीजेपी विधायक खुद उस जगह पर जा रहे हैं, जहां गंदगी फैली हुई है और जलजमाव की वजह से मिट्टी कट रही है और घरों के पानी में समा जाने के हालात बन गए हैं. दरअसल हाल ही में हुई भारी बारिश की जगह से जयपुर के कई इलाकों में जलभराव हो गया है. जिसकी वजह से सड़कों और मोहल्लों में पानी के साथ-साथ कचड़ा भी जमा हो गया है.
इसको लेकर विधायक बालमुकुंदाचार्य के निर्देश के बाद भी जब नगर निगम कर्मचारियों द्वारा सफाई नहीं की गई तो वो खुद मौके पर पहुंच गए और वहीं से उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को फोन लगाकर हड़काया. इसका वीडियो उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें वो शहर के पुरानी बावड़ी क्षेत्र में जलभराव और कचड़े की समस्याओं का जायजा लेते हुए दिख रहे हैं. आस-पास के लोग उनसे शिकायत करते दिख रहे हैं, जिसके बाद विधायक ने अफसरों को जल्द से जल्द सफाई करने के निर्देश दिए.
बता दें कि बालमुकुंदाचार्य भारतीय जनता पार्टी से जयपुर की हवा महल सीट से 2023 में विधायक चुने गए हैं. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार आर तिवारी को 974 वोटों से हराया था. इतना ही नहीं स्वामी बालमुकुंद श्री दक्षिणमुखी बालाजी हाथोंज धाम के पीठाधीश्वर भी हैं और अखिल भारतीय संत समाज राजस्थान के प्रमुख भी हैं.
पहले भी चर्चा में रह चुके हैं बालमुकुंदाचार्य
इससे पहले कई बार बालमुकुंदाचार्य ऐसे बयान दे चुके हैं, जिनकी देशभर में चर्चा हुई. एक बार उन्होंने कहा था कि मुगलों के कारण रात में फेरे होने लगे. इससे पहले दिन में फेरे हुआ करते थे. इन लोगों को सिलेबस में महान नहीं बताना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने एक कार्यक्रम में स्कूल पहुंचकर वहां हिजाब पहनी हुई छात्राओं को कहा था कि आप लोगों को हिजाब पहनकर स्कूल नहीं आना चाहिए, जिसके बाद पूरे राज्य में हंगामा हुआ था. ऐसे ही उन्होंने विधायक बनने के बाद इलाके के चिकन-मटन शॉप को बंद करने के लिए भी कहा था, जिसकी देशभर में चर्चा हुई थी. हालांकि बाद में उन्होंने अपना बयान वापस ले लिया था.