राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार ने दलित समाज को डॉ. भीमराव अंबेडकर के पंचतीर्थों की मुफ्त यात्रा का कार्यक्रम शुरू किया है. इस मौके पर समाज कल्याण मंत्री ने घोषणा की कि देश में बाबा साहब के प्रेरणा स्थलों की मुफ्त यात्रा की योजना को आगे बढ़ाते हुए अब लंदन में जहां भीमराव अंबेडकर ने पढ़ाई की थी उस शिक्षा स्थली तक यात्रा करवाएंगे.
अंबेडकर जयंती के मौके पर सोमवार को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने यात्रा पर जा रहे बसों को झंडी दिखाकर अंबेडकर तीर्थ योजना’ की शुरुआत की. ये बसें चार तीर्थस्थलों महू, नागपुर, दिल्ली और मुंबई के लिए यात्रियों को रवाना किया गया. कार्यक्रम में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा डॉ. अंबेडकर की शिक्षा स्थली लंदन की यात्रा भी इस योजना में शामिल की जा रही है. प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा जा चुका है और जल्द ही मंजूरी की उम्मीद है.
गौरतलब है कि लंदन में डॉ. अंबेडकर जिस मकान में रहते थे, उसे भारत सरकार पहले ही अधिग्रहित कर पंचतीर्थ घोषित कर चुकी है. इस मौके पर समाज कल्याण मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि यह यात्रा दलित युवाओं के लिए संविधान, संघर्ष और शिक्षा की प्रेरणा बनेगी. राजस्थान की बीजेपी सरकार ने पहले चरण में 1 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत करते हुए सालभर में 1000 चयनित लोगों को अंबेडकर तीर्थ यात्रा पर भेजने की घोषणा की थी जिसकी शुरुआत बाबा साहब के जयंती पर की गई है.बीजेपी ने अपने चुनावी घोषणापत्र में कहा था कि यदि पार्टी सत्ता में आती है तो दलित समाज को डॉ. अंबेडकर के पंचतीर्थों की यात्रा करवाई जाएगी.इसके बाद बजट में इसकी घोषणा की गई थी.