उदयपुर के पास एक रिहायशी कॉलोनी में बने कूलर के गोदाम में भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग इतनी भीषण थी कि गोदाम में रखे सभी कूलर जमकर खाक हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के साथ 8 दमकल विभाग की गाड़ियों मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
बताया जा रहा है कि गोदाम में कूलर, पंखे और डेकोरेशन के सामान समेत प्लास्टिक के आइटम ज्यादा थे, जिसके चलते आग फैली. आग को देखकर मौके पर भीड़ इक्ठा हो गई. दूर से ही धुएं का गुब्बार दिखाई दे रहा था.
कूलर के गोदाम में लगी भीषण आग
करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग में जलकर लाखों का समान रख हो गया. यह गोदाम सुनील चित्तौड़ा का बताया जा रहा है. यहां पर कूलर के अलावा कई इलेक्ट्रिक सामन असेंबल किए जाते थे.
गोदाम में शॉर्ट सर्किट से लगी आग
पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच से पता चला है कि गोदाम में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी. गोदमा में मौजूद लोगों जल्दी से निकलकर अपनी जान बचाई. इस दौरान एक कर्मचारी का हाथ भी झुलस गया. गनीमत यह रही कि किसी की जान नहीं गई. बता दें, 21 मार्च को उदयपुर की अरावली की पहाड़ियों पर आग लग गई थी. आग लगाने से कई छोटे वन्य जीवों की मौत हो गई थी.