scorecardresearch
 

दौसा में दर्दनाक सड़क हादसा, बालाजी दर्शन को निकले परिवार के चार सदस्यों की मौत

राजस्थान के दौसा में एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है. मेहंदीपुर बालाजी मंदिर जा रहे रोहतक निवासी परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब उनकी कार एक खड़े ट्रक से टकरा गई. मृतकों में दो महिलाएं और दो युवक शामिल हैं. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
यह सांकेतिक तस्वीर है.
यह सांकेतिक तस्वीर है.

राजस्थान के दौसा जिले में एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई. ये हादसा शुक्रवार देर रात हुआ, जब हरियाणा के रोहतक से मेहंदीपुर बालाजी दर्शन को जा रही कार अचानक हाईवे पर खड़े ट्रक से टकरा गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि कार में सवार सभी चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस के मुताबिक हादसा दौसा जिले के एक हाईवे पर उस समय हुआ जब एक ट्रक अचानक बीच सड़क पर रुक गया और उसके पीछे चल रही तेज रफ्तार कार उससे जा भिड़ी. मृतकों की पहचान 60 साल की राजबाला, 40 साल की प्रमिला, उनका 20 साल बेटा दीपांशु और 16 साल की बेटी साक्षी के रूप में हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार, ये सभी लोग रोहतक से मेहंदीपुर बालाजी मंदिर जा रहे थे. परिवार के अन्य सदस्य दो अन्य गाड़ियों में सवार थे और वे आगे निकल चुके थे. कार दीपांशु चला रहा था, जो इस हादसे में अपनी मां, बहन और दादी के साथ जान गंवा बैठा.

पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद चारों शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

परिवार के बाकी सदस्य जो आगे की गाड़ियों में थे, उन्हें हादसे की जानकारी मिलने के बाद जब वो वापस लौटे तो पूरे माहौल में कोहराम मच गया. इस दुर्घटना ने एक ही झटके में परिवार के चार सदस्यों को छीन लिया और एक धार्मिक यात्रा को दुखद अंत में बदल दिया.

पुलिस प्रशासन अब ट्रक चालक की तलाश और दुर्घटना के अन्य पहलुओं की जांच में जुट गया है. स्थानीय लोग भी इस घटना से बेहद दुखी हैं और हाईवे पर ट्रकों की अनियमित पार्किंग को लेकर नाराजगी जता रहे हैं.


 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement