scorecardresearch
 
Advertisement

Rajasthan political crisis: अशोक गहलोत का ऐलान- नहीं लड़ूंगा अध्यक्ष पद का चुनाव, सोनिया गांधी से माफी मांगी

शरत कुमार | नई दिल्ली | 29 सितंबर 2022, 9:55 PM IST

राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. ये बैठक करीब 1.30 घंटे चली. बैठक के बाद उन्होंने ऐलान कर दिया कि वे कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे.

अशोक गहलोत, सोनिया गांधी और सचिन पायलट अशोक गहलोत, सोनिया गांधी और सचिन पायलट

राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. ये बैठक करीब 1.30 घंटे चली. बैठक के बाद उन्होंने ऐलान कर दिया कि वे कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि राजस्थान में जो कुछ हुआ, उसके लिए वे काफी दुखी हैं, वे काफी आहत हुए हैं. इसके लिए उन्होंने सोनिया गांधी से माफी भी मांगी है. बताया जा रहा है कि अशोक गहलोत के बाद सचिन पायलट भी सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. वे पिछले 2 दिन से दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. इसी बीच मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन फॉर्म लिया है. उन्होंने कहा कि वे कल यानी आखिरी दिन नामांकन भरेंगे. 

9:55 PM (3 वर्ष पहले)

मेरी पहली प्राथमिकता दोबारा सरकार बनाने की

Posted by :- Udit Narayan

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने गुरुवार शाम कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से नई दिल्ली में मुलाकात की. लगभग 1 घंटे चली बैठक के बाद सचिन पायलट बाहर आए तो उन्होंने कहा- हमने पार्टी की अध्यक्ष और अन्य नेताओं से बात की है. उन्होंने हमारी सारी बातों को सुना. हमने उन्हें अपनी भावनाएं बता दी हैं. मैं पहले भी कहता रहा हूं कि हम सब चाहते हैं कि 2023 का विधानसभा चुनाव हम मिलकर लड़ें. हमें यकीन है कि हम राजस्थान में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनाएंगे. मेरी पहली प्राथमिकता राजस्थान है.

7:56 PM (3 वर्ष पहले)

सोनिया से मिलने पहुंचे पायलट

Posted by :- Udit Narayan

सोनिया गांधी से मुलाकात के लिए सचिन पायलट दस जनपथ पहुंच गए हैं. पायलट कांग्रेस अध्यक्ष को राजस्थान के मसले पर अपना पक्ष रखेंगे. और पूरे घटनाक्रम से अवगत कराएंगे. इससे पहले दोपहर में सीएम अशोक गहलोत ने सोनिया गांधी से मुलाकात की थी और राजस्थान के सियासी घटनाक्रम पर माफी मांगी थी. 

6:48 PM (3 वर्ष पहले)

अमित मालवीय का कांग्रेस पर तंज

Posted by :- Udit Narayan

BJP नेता अमित मालवीय ने ट्वीट किया- जब से राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा शुरू की है, कांग्रेस की गोवा और जम्मू-कश्मीर की राज्य इकाइयां बिखर गई हैं. राजस्थान ने एक बगावत देखी है और कर्नाटक में गुटबाजी की खबरें आई हैं. इस सब में कांग्रेस यह भूलती दिख रही है कि गुजरात, हिमाचल प्रदेश, त्रिपुरा और नागालैंड में चुनाव होने हैं.

6:46 PM (3 वर्ष पहले)

सचिन पायलट थोड़ी देर में सोनिया गांधी से मिल सकते हैं

Posted by :- Udit Narayan

सचिन पायलट दिल्ली में हैं और वे आज शाम 7 से 8 बजे के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने पहुंच सकते हैं. वहीं, गहलोत खेमे के विधायक महेश जोशी भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद दिल्ली के लिए निकले हैं.

Advertisement
6:20 PM (3 वर्ष पहले)

राजस्थान CM पर दो दिन के अंदर फैसला होगा: केसी वेणुगोपाल

Posted by :- Udit Narayan

गुरुवार को कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि अध्यक्ष पद के लिए 30 सितंबर को नामांकन की आखिरी तारीख है. कल आखिरी नॉमिनेशन के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी. कल तक का इंतजार करना होगा. वेणुगोपाल ने राजस्थान मसले पर भी बयान दिया. उनसे पूछा गया कि क्या अशोक गहलोत सीएम बने रहेंगे? इस पर वेणुगोपाल ने जवाब दिया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अगले दो दिन में इस संबंध में फैसला लेंगी. बता दें कि आज दोपहर में अशोक गहलोत ने सोनिया गांधी से मुलाकात की है. 

5:13 PM (3 वर्ष पहले)

अजय माकन के बयान पर पूछा सवाल

Posted by :- Udit Narayan

महेश जोशी ने आगे कहा कि हम जानना चाहते हैं कि हितों के टकराव वाले बयान से अजय माकन का क्या मतलब है? इस्तीफे के भविष्य पर फैसला हाईकमान करेगा. हमारा स्टैंड एक ही है कि हम पायलट खेमे से कोई मुख्यमंत्री नहीं चाहते थे. बीजेपी नेता अमित मालवीय के ट्वीट पर कहा- 'बीजेपी से ऐसे बयानों की उम्मीद है. हमें पायलट खेमे से कुछ भी उम्मीद नहीं है.' हमने जो किया उसकी नैतिक जिम्मेदारी अशोक गहलोत ने ली है. हमें लगता है कि हम अपने स्टैंड पर सही हैं. अब खबर है कि महेश जोशी दिल्ली के रवाना हुए हैं.

5:11 PM (3 वर्ष पहले)

गहलोत की बातों में उनकी आत्मा झलकती है: जोशी

Posted by :- Udit Narayan

उन्होंने आगे कहा- अशोक गहलोत ने विनम्रता की मिसाल पेश की है. 25 सितंबर को अशोक गहलोत सो नहीं पाए थे. उनकी बातों से उनकी आत्मा झलक रही थी. हम आलाकमान का फैसला मानने को तैयार हैं. हमने सिर्फ तीन चीजें रखी थीं- मानेसर गए लोगों (पायलट कैंप) को मुख्यमंत्री ना बनाया जाए. निवर्तमान मुख्यमंत्री की सिफारिश को प्राथमिकता दी जानी चाहिए थी. 19 अक्टूबर के बाद सीएम बदलना चाहिए.

5:11 PM (3 वर्ष पहले)

गहलोत ने कांग्रेस आलाकमान की अवहेलना नहीं की: जोशी

Posted by :- Udit Narayan

कांग्रेस विधायक महेश जोशी ने जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. उन्होंने कहा- अशोक गहलोत ने माफी मांगकर अच्छी पहल की है. ये स्वच्छ और विनम्र राजनीति को दर्शाती है. मैं अशोक गहलोत के साहसिक कदम उठाने की सराहना करता हूं. अशोक गहलोत के माफी मांगने से सारे मसले सुलझ जाते हैं. हम अपना जवाब आलाकमान को देंगे. सीएम ने साफ किया कि उन्होंने कभी भी आलाकमान के आदेशों की अवहेलना नहीं की है. हमारी एक अलग इच्छा थी. अभी नोटिस मेरे हाथ में नहीं आया है. जब भी हमें मिलेगा, हम उसका जवाब देंगे. 

4:22 PM (3 वर्ष पहले)

राजस्थान की जनता गहलोत सरकार से पीड़ित

Posted by :- Udit Narayan

बीजेपी नेता राजवर्धन राठौर ने कहा कि इनके सियासी ड्रामे से हमें कोई लेना-देना नहीं है. लेकिन मुझे लगता है कि उनके लिए पार्टी कुछ नहीं है. सत्ता ही सब कुछ है. राजस्थान आज लूट का अड्डा बन गया है. अपनी सत्ता बचाने के लिए गहलोत ने कुछ को मंत्री और कुछ को चेयरमैन बना दिया. जब राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष नहीं बनना चाहते हैं तो कोई दूसरा अध्यक्ष क्यों बनना चाहेगा? राजस्थान की जनता गहलोत सरकार से पीड़ित है. हम आज भी और कल भी चुनाव के लिए तैयार हैं. बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता सेवा-भाव से काम करते हैं. पिछले दो सालों में उनके यहां चेहरे की लड़ाई है. सत्ता  को लूट के लिए इस्तेमाल करती है.
 

Advertisement
3:56 PM (3 वर्ष पहले)

पायलट का राजस्थान में क्रेज: मलिंगा

Posted by :- Udit Narayan

बसेडी से विधायक गिर्राज मलिंगा ने कहा कि 102 में तो मैं भी होटल में था, मुझे बना दो सीएम. ये असली गद्दार हैं जो विधायक दल की मीटिंग में नहीं गए. प्रताप सिंह पाला बदलने वाला विधायक हैं. सचिन पायलट का राजस्थान में क्रेज है.

3:55 PM (3 वर्ष पहले)

गहलोत गुट के विधायक बोले- आलाकमान का फैसला मंजूर, सीएम गहलोत सक्षम

Posted by :- Udit Narayan

बाड़मेर में अशोक गहलोत गुट के चोहटन से विधायक पदमाराम मेघवाल ने कहा कि जो आलाकमान फैसला करेगा, वह मंजूर है, यह एक प्रक्रिया है. वहीं, बाड़मेर से विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सक्षम हैं. आप देखना राजस्थान और केंद्र दोनों में हम मजबूत बनकर उभरेंगे.
 

3:44 PM (3 वर्ष पहले)

कांग्रेस अध्यक्ष की तलाश नहीं, रबर स्टैंप तलाशा जा रहा: बीजेपी

Posted by :- Udit Narayan

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद जय हिंद ने कांग्रेस पर तंज कसा है. उन्होंने कहा- गुस्ताख ए गांधी की एक ही सजा, गहलोत अध्‍यक्ष से जुदा! गांधी परिवार अगले कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में रबर स्टैंप की तलाश में था. स्पष्ट रूप से गहलोत अब बिल के लायक नहीं थे, इसलिए वे चले गए! ये कांग्रेस अध्यक्ष की तलाश नहीं है, बल्कि रबर स्टैंप की तलाश है! यह एक फिक्स मैच है.

2:55 PM (3 वर्ष पहले)

क्या सीएम बने रहेंगे गहलोत, दिया ये जवाब

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

जो घटना हुई उसके, मैंने तय किया है कि इस माहौल में मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा. क्या वे राजस्थान के सीएम बने रहेंगे इस सवाल पर उन्होंने कहा कि ये फैसला न मैं करूंगा, न सोनिया गांधी ये फैसला कांग्रेस अध्यक्ष करेंगे. 

2:52 PM (3 वर्ष पहले)

कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे- अशोक गहलोत

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

अशोक गहलोत ने सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद के ऐलान कर दिया कि वे कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे. 

Advertisement
2:50 PM (3 वर्ष पहले)

सोनिया गांधी से माफी मांगी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. ये बैठक करीब 1.30 घंटे चली. बैठक के बाद उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से 50 साल में मुझे कांग्रेस पार्टी ने इंदिरा गांधी के समय से ही चाहें, कोई भी अध्यक्ष रहा, मुझे हमेशा विश्वास करके जिम्मेदारी दी गई. राहुल गांधी ने जब फैसला किया, उसके बाद भी घटना हुई, उस घटना ने हिलाकर रख दिया. पूरे देश में मैसेज चला गया कि मैं सीएम बना रहना चाहता हूं. मैंने इसके लिए सोनिया गांधी से माफी मांगी है. मैं कांग्रेस का वफादार हूं. 

2:37 PM (3 वर्ष पहले)

जो हुआ दुखद है- अशोक गहलोत

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

अशोक गहलोत जब सोनिया गांधी से मिलने 10 जनपद गए, तो उनके पास एक पेपर था. इसमें लिखा था जो हुआ बहुत दुखद है, मैं भी बहुत आहत हूं. (इनपुट- अशोक सिंघल)
 

 

1:32 PM (3 वर्ष पहले)

अगर शर्त नहीं मानी तो हम सब दे देंगे इस्तीफा- धर्मेंद्र राठौड़

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

सोनिया गांधी से मुलाकात के बीच अशोक गहलोत खेमे के विधायक ने खुलकर धमकी दी है. धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि अगर किसी और खेमे से सीएम बनाया गया, तो हम सभी विधायक इस्तीफा दे देंगे. हम मध्यावधि चुनाव के लिए भी तैयार हैं. 

1:09 PM (3 वर्ष पहले)

सोनिया से मुलाकात करने पहुंचे अशोक गहलोत

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

अशोक गहलोत 10 जनपथ पहुंच गए हैं. वे यहां सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. केसी वेणुगोपाल भी 10 जनपथ पहुंचे हैं. अशोक गहलोत के बाद सचिन पायलट भी सोनिया गांधी से आज मुलाकात करेंगे. (इनपुट - शरत कुमार)

 

12:20 PM (3 वर्ष पहले)

दिग्विजय सिंह कल भरेंगे पर्चा

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि वे कल नामांकन भरेंगे. 

Advertisement
11:00 AM (3 वर्ष पहले)

गहलोत से मिलने पहुंचे मुकुल वासनिक

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक अशोक गहलोत से मिलने पहुंचे हैं. 

 

10:28 AM (3 वर्ष पहले)

सोनिया गांधी से मिलने पहुचे वेणुगोपाल

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल सोनिया गांधी से मिलने उनके आवास 10 जनपथ पहुंचे हैं. उधर, दिग्विजय सिंह के घर भी हलचल बढ़ गई है. चिदंबरम उनसे मुलाकात करने पहुंचे हैं.  ( इनपुट- मौसमी सिंह)

8:41 AM (3 वर्ष पहले)

दिग्विजय कल भरेंगे पर्चा

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 30 सितंबर है. पहले चर्चा थी कि अशोक गहलोत अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा शशि थरूर और मनीष तिवारी के भी चुनाव लड़ने की चर्चा है. वहीं, अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह भी इस चुनावी जंग में उतरने जा रहे हैं. दिग्विजय सिंह के मैदान में उतरने के बाद अशोक गहलोत अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ते हैं, या नहीं इस पर सस्पेंस बना हुआ है. 

8:41 AM (3 वर्ष पहले)

एंटनी ने की सोनिया से मुलाकात

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

गहलोत से पहले एंटनी की सोनिया से मुलाकात राजस्थान में सियासी खींचतान और विधायकों के तेवर दिखाने के बाद अशोक गहलोत पहली बार दिल्ली पहुंचे हैं तो वहीं उनके पहुंचने से पहले कांग्रेस की अनुशासनात्मक समिति के प्रमुख एके एंटनी ने सोनिया गांधी से मुलाकात की. एके एंटनी ने सोनिया गांधी से हुई मुलाकात को लेकर कहा है कि हमने पार्टी और राजनीतिक मामलों को लेकर चर्चा की. एके एंटनी से पवन बंसल ने भी मुलाकात की है

8:41 AM (3 वर्ष पहले)

ये सब घर की बातें- गहलोत

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

गहलोत ने राजस्थान के घटनाक्रम पर कहा कि ये घर की बातें हैं. इंटरनल पॉलिटिक्स में यह सब चलता रहता है. हम इसे सुलझा लेंगे. गहलोत ने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम को लेकर मीडिया का अपना दृष्टिकोण हो सकता है. हम सबको ये चिंता है कि देश किस दिशा में जा रहा है और इस चिंता को लेकर राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं.

Advertisement
8:41 AM (3 वर्ष पहले)

क्या राजस्थान संकट का निकलेगा हल?

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

सियासी अटकलें लगाई जा रही हैं कि सोनिया गांधी से गहलोत की मुलाकात के बाद राजस्थान की समस्या को कोई स्थायी समाधान निकल सकता है. इससे पहले गुरुवार को दिल्ली पहुंचने के बाद गहलोत के तेवर काफी नरम दिखे. अशोक गहलोत ने कहा कि सोनिया गांधी से मुलाकात करने जा रहा हूं. उन्होंने कहा कि हमारे दिल में जो नंबर वन होता है, हम उसकी अगुवाई में काम करते हैं. हम आगे भी सोनिया गांधी के नेतृत्व में एकजुट रहेंगे. गहलोत ने कहा कि कांग्रेस में हमेशा अनुशासन रहा है.

Advertisement
Advertisement