scorecardresearch
 

अजय माकन ने छोड़ा राजस्थान कांग्रेस प्रभारी का पद, मल्लिकार्जुन खड़गे को लिखी चिट्ठी

मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यभार संभालने के समय अजय माकन ने अन्य महासचिवों के साथ पहले ही इस्तीफा दे दिया था, लेकिन अब उन्होंने राजस्थान के प्रभारी के रूप में बने रहने में असमर्थता जताते हुए पद से इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों के मुताबिक, अजय माकन ने इस कदम की वजह 25 सितंबर को हुए राजनीतिक घटनाक्रम को बताया.

Advertisement
X
अजय माकन (फाइल फोटो)
अजय माकन (फाइल फोटो)

कांग्रेस नेता अजय माकन ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखकर राजस्थान के प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी जारी रखने में असमर्थता और अनिच्छा जताई. सूत्रों के अनुसार, माकन ने अपने एक पेज के पत्र में कहा है कि चूंकि भारत जोड़ो यात्रा 5 दिसंबर को राजस्थान में प्रवेश करने के लिए तैयार है. इसलिए जितनी जल्दी हो सके एक नए प्रभारी महासचिव का होना अनिवार्य है. 

मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यभार संभालने के समय अजय माकन ने अन्य महासचिवों के साथ पहले ही इस्तीफा दे दिया था, लेकिन अब उन्होंने राजस्थान के प्रभारी के रूप में बने रहने की अनिच्छा व्यक्त करते हुए एक पत्र भेजा है. सूत्रों के मुताबिक, अजय माकन ने इस कदम की वजह 25 सितंबर को हुए राजनीतिक घटनाक्रम को बताया. 

5 दिसंबर को झालावाड़ पहुंचेगी भारत जोड़ो यात्रा

इसके साथ ही माकन ने ​कांग्रेस से अपने पारिवारिक संबंधों का भी जिक्र किया, उन्होंने खुद को राहुल गांधी का सिपाही भी बताया. माकन ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि वह दिल्ली में ट्रेड यूनियन और एनजीओ के जरिए एयर पॉल्युशन, स्ट्रीट वेंडर्स, स्लम एरिया समेत कई मुद्दों को उठाएंगे. अजय माकन ने ऐसे समय में इस्तीफा दिया है जब सचिन पायलट भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र जा रहे हैं. कांग्रेस की ये यात्रा 5 दिसंबर को राजस्थान के झालावाड़ पहुंचेगी. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement