scorecardresearch
 

सीएम भजनलाल ने की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा से मुलाकात, मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज

भजनलाल शर्मा और वसुंधरा राजे के बीच हुई ये मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है, क्योंकि दोनों नेताओं की ये मुलाकात हाल ही में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के बाद हुई है. भाजपा ने इन 7 उपचुनावों में से 5 में जीत हासिल की थी.

Advertisement
X
भजनलाल शर्मा और वसुंधरा राजे (फाइल फोटो)
भजनलाल शर्मा और वसुंधरा राजे (फाइल फोटो)

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार दोपहर जयपुर में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से मुलाकात की. ये मीटिंग वसुंधरा राजे के आधिकारिक 13, सिविल लाइंस आवास पर हुई. करीब आधे घंटे तक चली इस बैठक के बाद सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है. इसके साथ ही मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें भी लगाई जा रही हैं. 

भजनलाल शर्मा और वसुंधरा राजे के बीच हुई ये मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है, क्योंकि दोनों नेताओं की ये मुलाकात हाल ही में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के बाद हुई है. भाजपा ने इन 7 उपचुनावों में से 5 में जीत हासिल की थी.

माना जा रहा है कि उपचुनावों में मिली हालिया जीत और कुछ अन्य घटनाक्रमों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की स्थिति को मजबूत किया है, जो पहली बार विधायक बने हैं और जिन्हें 2023 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री बनाया गया था. 

राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी चर्चाएं तेज हैं. भजनलाल शर्मा और वसुंधरा की मीटिंग के बाद इस बात की भी अटकलें हैं कि वसुंधरा के कुछ करीबी लोगों को भजनलाल मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. 

जहां कुछ नए चेहरों को मंत्री पद मिलने की संभावना है, वहीं, कुछ पुराने नेताओं के बाहर होने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement