राजस्थान के जयपुर में शुक्रवार रात होटल से अज्ञात बदमाशों द्वारा एक युवक के अपहरण करने के बाद हड़कंप मच गया. बदमाशों ने युवक का अपहरण कर परिजनों से 5 लाख की फिरौती भी मांगी. पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए तुरंत पूरे शहर में नाकाबंदी की और बदमाशों की तलाश में धरपकड़ शुरू कर दी. कुछ घंटों के भीतर ही पुलिस ने तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर उसके चंगुल से युवक को सकुशल छुड़ा लिया. पुलिस पूछताछ में अपहरण की असली सच्चाई सामने आई, तो पुलिस हैरान हो गई.
जयपुर पश्चिम पुलिस उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि जयपुर के राजावास सीकर रोड पर स्थित मधुबन होटल से 7 जून की रात करीब 1 बजे दो गाड़ियों में सवार होकर आए बदमाशों ने कृष्ण चौधरी नाम के शख्स का अपहरण कर ले गया. हालांकि, अपहरणकर्ता जिस गाड़ी से आए उसे वहीं छोड़ दिया. इसके बाद तकनीकी इनपुट के आधार पर बदमाशों का पीछा करते हुए हरमाड़ा थाना पुलिस चला गांव पहुंचा.
'उधार अकाउंट में जमा करते थे सट्टे की रकम'
वहां पर स्विफ्ट कार में बैठे बदमाश सत्यवीर सिंह गठाला, अंकित कलाणिया और सुधीर सोलेट को गिरफ्तार कर लिया. उनके कब्जे से कृष्ण चौधरी को सकुशल उनके चंगुल से छुड़ा लिया. पुलिस पूछताछ में अपहरणकर्ता ने बताया कि पीड़ित कृष्ण चौधरी और आरोपी सट्टे सहित अन्य कई गैरकानूनी काम करते हैं. सट्टे की रकम और उससे कमाई हुई रकम को डालने के लिए किसी का उधार अकाउंट का उपयोग करते हैं.
'गिरोह से जुड़े अन्य बदमाश की तलाश में जुटी पुलिस'
ऐसा ही एक उधार अकाउंट पीड़ित कृष्ण चौधरी ने किसी लड़के का उपलब्ध करवाया था. अकाउंट लेने के बदले में उस लड़के को कुछ रुपये भी देते हैं, लेकिन उधार अकाउंट वाले युवक के द्वारा गिरोह के सदस्यों को बिना सूचना के अकाउंट से 1 लाख रुपये निकाल लिए थे. इसी बात से नाराज होकर आरोपियों ने कृष्ण चौधरी को अपहरण कर लिया और उसके घरवालों से 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी. हालांकि, गिरोह से जुड़े अन्य बदमाश फरार है, जिनकी पुलिस तलाश में जुटी है.