बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के करीबी और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर की रात मुंबई के बांद्रा इलाके में हत्या कर दी गई थी. एक सोशल मीडिया पोस्ट में इस हत्या की जिम्मेदारी कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने ली थी. अब लॉरेंस बिश्नोई से उसके समाज ने किनारा कर लिया है.
बिश्नोई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बिश्नोई का कहना है कि बिश्नोई समाज किसी भी अपराध का समर्थन नहीं करता है और अगर लॉरेंस बिश्नोई ने बाबा सिद्दीकी की मौत की जिम्मेदारी ली है तो वो गलत है. हमारे समाज का इससे कोई ताल्लुक नहीं है.
'हम हत्या का समर्थन नहीं करते'
उनका कहना है कि हमारा समाज पेड़ों के लिए कुर्बानी दे सकता है तो एक इंसान की हत्या का कैसे समर्थन करेगा. हर समाज में ऐसे अपराधी होते हैं और सलमान खान के साथ-साथ लॉरेंस बिश्नोई भी अपराधी है. हालांकि काले हिरण शिकार मामले में सलमान खान द्वारा समाज से माफी नहीं मांगने को लेकर उन्होंने कहा कि माफी मांगना और नहीं मांगना यह उनका विषय है लेकिन हत्या के समर्थन में हम नहीं है.
क्या है पूरा मामला?
सलमान खान पर 1998 में 'हम साथ साथ हैं' फिल्म की शूटिंग की दौरान दो ब्लैक बक यानी काले हिरण को मारने का आरोप लगा था. बिश्नोई समुदाय काले हिरण को पवित्र जानवर मानता है. जब अभिनेता को शिकार के मामले में दोषी ठहराया गया तो लॉरेंस बिश्नोई भड़क गया था.
हालांकि सलमान को आखिर इस मामले में जमानत मिल गई थी लेकिन बिश्नोई, जो घटना के समय मुश्किल से पांच साल का था, उसने बॉलीवुड स्टार को अपना मिशन बना लिया और निशाना बनाया. पिछले कुछ सालों में सलमान को कई धमकियां मिली हैं.
खबर आई थी कि बिश्नोई गैंग ने इस साल जून में एक्टर को उनके पनवेल वाले फार्म हाउस पर मारने की प्लानिंग की थी. इस साजिश को मुंबई पुलिस ने नाकाम कर दिया था. लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने उनके फार्महाउस के पास उनकी कार रोककर और उन्हें एके-47 राइफलों से गोली मारकर उनकी हत्या करने की भी योजना बनाई थी.