राजस्थान के बाड़मेर में दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां हॉस्टल में 9वीं क्लास की छात्रा का शव फंदे से लटका मिला है. जब इस बारे में पता चला तो हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना कल सुबह करीब 10:30 बजे की है. 9वीं क्लास में पढ़ने पर 14 साल की बालिका स्कूल से हॉस्टल पहुंची थी. काफी देर बाद भी जब वह स्कूल वापस नहीं लौटी तो क्लासमेट उसे बुलाने रूम पर पहुंची. रूम में घुसते ही उसने छात्रा को पंखे पर लटका देखा तो उसके होश उड़ गए. इसके बाद हॉस्टल और स्कूल प्रशासन को सूचना दी गई. स्कूल प्रशासन और वार्डन उसे फंदे से उतारकर अस्पताल ले पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें: ‘प्रिया... मुझे माफ कर दो...’ 52 साल के बैंक मैनेजर ने ऑफिस में ही फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड नोट में बयां किया दर्द
पुलिस का कहना है कि स्कूल और हॉस्टल के बीच की दूरी लगभग 50 मीटर है. छात्रा अन्य सहपाठियों के साथ लंच के लिए हॉस्टल गई थी. लंच के बाद बाकी सभी छात्राएं स्कूल लौट आईं, लेकिन वह वापस नहीं आई. टीचर ने जब उसे बुलाने के लिए क्लासमेट को भेजा, तो वह कमरे में फंदे पर लटकी मिली.
फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है. छात्रा के परिवार को सूचना दे दी गई है. थाना प्रभारी राजूराम के मुताबिक, अभी आत्महत्या के पीछे के कारण स्पष्ट नहीं हैं. परिजनों और सहपाठियों से पूछताछ के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगी. पुलिस फिलहाल सभी पहलुओं से जांच कर रही है.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)