scorecardresearch
 

Alwar: 6 फीट गहरे पानी के गड्ढे में गिरने से बिहार के दो मासूम भाइयों की मौत, घर में पसरा मातम

अलवर के उधोग नगर में एक फैक्ट्री के 6 फीट गहरे पानी से भरे गड्ढे में गिरने से बिहार के रहने वाले दो मासूम भाइयों की मौत हो गई. दोनों की उम्र तीन साल और डेढ़ साल थी. हादसे के वक्त उनके पिता फैक्ट्री में मजदूरी कर रहे थे. पुलिस ने दोनों बच्चों के शव परिजनों को सौंप दिए हैं.

Advertisement
X
पानी से भरे गड्ढे में गिरने से सगे भाइयों की मौत
पानी से भरे गड्ढे में गिरने से सगे भाइयों की मौत

अलवर के उधोग नगर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. यहां पाउडर बनाने वाली फैक्ट्री में 6 फीट गहरे पानी से भरे गड्ढे में गिरने से बिहार के दो मासूम भाइयों की मौत हो गई. मरने वाले बच्चों में तीन साल का दिवांशु उर्फ विक्की और डेढ़ साल का अंकुश राज शामिल है.

बताया जा रहा है कि दोनों सगे भाई थे और बिहार के शेखपुरा जिले के रहने वाले थे. दोनों के पिता दिलीप साहनी मजदूरी करने के लिए 10 दिन पहले अपने परिवार के साथ अलवर आए थे. दिलीप एमआईए औद्योगिक क्षेत्र की एक पाउडर बनाने वाली फैक्ट्री में काम करता है और वहीं अपने परिवार के साथ रह रहा था.

गड्ढे में गिरकर दो मासूम भाइयों की मौत 

सोमवार को दिलीप फैक्ट्री में काम कर रहा था और उसके दोनों बेटे विक्की और अंकुश फैक्ट्री में ही खेल रहे थे. खेलते-खेलते दोनों भाई फैक्ट्री में बने 6 फीट गहरे पानी से भरे गड्ढे में गिर गए. 

यह देखकर फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों ने दोनों बच्चों को बाहर निकाला और ईएसआईसी अस्पताल ले गए. इलाज के दौरान विक्की की मौत हो गई. वहीं अंकुश की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे जयपुर रेफर कर दिया, लेकिन वहां भी उसकी मौत हो गई.

Advertisement

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

घटना की सूचना मिलते ही उद्योग नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और विक्की के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. दोनों मासूम बच्चों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement