scorecardresearch
 

Jaipur: पाइप फैक्ट्री में धधकी आग हुई बेकाबू, काले धुएं के गुबार के बीच मची भगदड़

Jaipur News: जिस वक़्त फैक्ट्री में आग लगी तब कर्मचारी वहां काम कर रहे थे, लेकिन जैसे ही आग की लपटें तेज हुईं तो कर्मचारियों ने भाग कर अपनी जान बचाई. देखते ही देखते फैक्ट्री के पाइप धू-धू कर जलने लगे और आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया.

Advertisement
X
 फैक्ट्री में लगी आग के दृश्य.
फैक्ट्री में लगी आग के दृश्य.

राजस्थान में नौतपा शुरू होते ही सूर्यदेव अपने तीखे तेवर दिखा रहे हैं. जिसके चलते जगह-जगह आगजनी की घटनाएं सामने आ रही है. जयपुर के चौमू में भी सोमवार को एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई. फैक्ट्री में लगी आग की लपटों के काले धुएं का गुबार 1 किलोमीटर दूर तक देखा गया .जिसे देख हर कोई सहम उठा. आग लगी वहां प्लास्टिक पाइप बनाए जाते हैं, जिसकी वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया और 5 घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया गया है.

चौमू अग्निशमन के एएफओ जय जांगिड़ ने बताया, जैतपुरा रीको इंडस्ट्रियल एरिया स्थिित किसान पाइप्स फैक्ट्री गोदाम एरिया में दोपहर 1 बजे आग धधक उठी. सूचना मिलते ही तुरंत दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए लेकिन प्लास्टिक के पाइप होने से धुएं का गुबार ज्यादा फैल रहा है, इससे आग बुझाने में बड़ी दिक्कत आ रही है. 

हालांकि, आग लगने की वजह अब तक सामने नहीं आई है. वहीं, जिस फैक्ट्री में आग लगी है, उनके पास फायर NOC भी नहीं है. इसके लिए उन्हें दो बार नोटिस भी मिल चुका है लेकिन फिर भी फैक्ट्री मालिक ने लापरवाही बरती. जब इसको लेकर ताया गया तो उल्टे फैक्ट्री मालिक ही दमकलकर्मियों को ही पाठ पढ़ाने लगा. लेकिन अब इस अग्निकांड के बाद जिम्मेदार विभाग इनके खिलाफ सख्त कदम उठाएगा. 

Advertisement

बताया गया कि जिस वक़्त फैक्ट्री में आग लगी तब कर्मचारी वहां काम कर रहे थे, लेकिन जैसे ही आग की लपटें तेज हुईं तो कर्मचारियों ने भाग कर अपनी जान बचाई. देखते ही देखते फैक्ट्री के पाइप धू-धू कर जलने लगे और आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया. 

जब तक फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंचतीं, उससे पहले स्थानीय स्तर पर पानी के टैंकरों की मदद से भी आग बुझाने के प्रयास हुए लेकिन तब तक आग के आगोश में पूरा गोदाम आ चुका था. खबर लिखे जाने तक दमकलकर्मी भी फैक्ट्री के पीछे की दीवार को तोड़कर फैक्ट्री में आग बुझाने की कोशिश में जुटे हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement