बीजेपी ने भजन लाल शर्मा को राजस्थान का नया मुख्यमंत्री चुना है. दिल्ली से आए पर्यवेक्षकों राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और और सरोज पांडेय ने विधायक दल की बैठक के बाद भजन लाल शर्मा का नाम तय किया.
भजन लाल शर्मा राजस्थान की सांगानेर सीट से विधायक है. इस सीट को भाजपा का गढ़ माना जाता है. संगठन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए उन्हें मुख्यमंत्री पद की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है.
भजन लाल शर्मा का जन्म 15 दिसंबर 1967 को राजस्थान के भरतपुर जिले के अटारी गांव में हुआ था. वह ब्राह्मण समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. इनकी मां का नाम गोमती देवी और पिता का नाम कृष्ण लाल शर्मा हैं.
भजन लाल शर्मा किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं. इन्होंने स्नातक की डिग्री हासिल करने के बाद राजस्थान विश्वविद्यालय से राजनीति में एमए किया हैं. वह कॉलेज के समय से ही राजनीति में सक्रिय थे.
राजस्थान का नया सीएम चुने जाने पर भजन लाल शर्मा की पत्नी गीत शर्मा ने जनता और सभी नेताओं का आभार जताया. इसके साथ ही उन्होंने पीएंम मोदी का भी आभार जताते हुए इसे उनका आशीर्वाद बताया.