scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Quiz
  • Quiz: ऋतिक-करिश्मा किस फिल्म में निभा चुके हैं भाई-बहन का किरदार? बॉलीवुड फैंस ही दे पाएंगे सही जवाब

Quiz: ऋतिक-करिश्मा किस फिल्म में निभा चुके हैं भाई-बहन का किरदार? बॉलीवुड फैंस ही दे पाएंगे सही जवाब

भाई-बहन के नटखट और प्यारभरे रिश्ते का जश्न मनाने के लिए रक्षाबंधन का त्योहार होता है. इस मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं बॉलीवुड से जुड़ा खास क्विज. क्या इन ऑन स्क्रीन भाई-बहन की जोड़ी से जुड़े सवालों के जवाब दे पाएंगे आप? आइए करते हैं ट्राई.

Rakshabandhan Special Bollywood Quiz

1. शाहरुख खान-एश्वर्या राय ने किस फिल्म में निभाया भाई-बहन का किरदार?

देवदास

जोश

हम आपके हैं कौन

मोहब्बतें

2. ऋतिक-करिश्मा ने इस फिल्म में निभाया था भाई-बहन का किरदार

जीत

मिशन कश्मीर

फिजा

इनमें से कोई नहीं

3. फिल्म प्यार किया तो डरना क्या में काजोल के भाई का किरदार किसने निभाया था?

सोहेल खान

धर्मेंद्र

सलमान खान

अरबाज खान

4. दिव्या दत्ता ने किस फिल्म में निभाया था फरहान अख्तर की बहन का रोल?

लक बाई चांस

रॉक ऑन

जिंदगी ना मिलेगी दोबारा

भाग मिल्खा भाग

5. इमरान खान-अली जफर किस फिल्म में बने थे भाई?

मेरे ब्रदर की दुल्हन

गुंडे

आई हेट लव स्टोरी

इनमें से कोई नहीं

6. 'जाने तू या जाने ना' में जेनेलिया के भाई का किरदार किस एक्टर ने निभाया?

अरबाज खान

प्रतीक बब्बर

अयाज खान

इनमें से कोई नहीं

7. सिद्धार्थ मल्होत्रा और फवाद खान इस फिल्म में भाई के किरदार में आए थे नजर

कपूर एंड सन्स

स्टूडेंट ऑफ द ईयर

ये दिल है मुश्किल

इनमें से कोई नहीं

बहुत बढ़िया!
शेयर करें
Advertisement
Advertisement