scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Quiz
  • श्री कृष्ण से कैसे जुड़ा है दिवाली का त्योहार? फटाफट दें इन सवालों के जवाब

श्री कृष्ण से कैसे जुड़ा है दिवाली का त्योहार? फटाफट दें इन सवालों के जवाब

हिंदू धर्मशास्त्रों के अनुसार, प्रत्येक वर्ष कार्तिक माह की अमावस्या को दीपावली का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन मां लक्ष्मी एवं गणेश की पूजा की जाती है. मिठाइयों, पटाखों और दीयों के साथ इस त्योहार को पूरे धूमधाम से मनाया जाता है. बचपन में दिवाली के त्योहार से जुड़ी तमाम कथाएं हमने सुनी होंगी. चलिए आज इस दिवाली क्विज को खेलकर टेस्ट करें अपनी नॉलेज.

दिवाली क्विज

1. दिवाली नाम संस्कृत शब्द दीपावली से लिया गया है. इसका अर्थ क्या है?

रोशनी की जीत

रोशनी की पंक्ति

रंगीन रोशनी

पटाखे

2. पश्चिम बंगाल में भाई दूज को किस नाम से मनाया जाता

हरि दिवाली

भाई दूजी

भाई बीजो

भाई फोटा

3. भारत के बाहर सबसे बड़ा दिवाली उत्सव कहां होता है?

लीस्टर, इंग्लैंड

मलेशिया

न्यू जर्सी, यूएसए

टोरंटो, कनाडा

4. हिंदू कैलेंडर के किस महीने में अधिकांश भारत में दिवाली मनाई जाती है?

कार्तिक

भाद्रपद

आषाढ़

चैत्र

5. दिवाली का त्योहार कितने दिनों का होता है?

दो दिन

तीन दिन

पांच दिन

चार दिन

6. दिवाली के पहले दिन किस देवी की पूजा की जाती है?

देवी दुर्गा

देवी लक्ष्मी

देवी सरस्वती

देवी पार्वती

7. सीता को किस देवी का अवतार कहा जाता है?

देवी दुर्गा

देवी लक्ष्मी

देवी सरस्वती

देवी पार्वती

8. छोटी दिवाली को और किस नाम से जाना जाता है?

नरक चौदस

भाई दूजी

हरि दिवाली

भाई फोन्टा

9. भगवान श्री कृष्ण ने दिवाली वाले दिन किस राक्षस का किया था वध?

नरकासुर

भण्डासुर

यक्ष

शकटासुर

10. दिवाली किन दो संतों के आध्यात्मिक ज्ञान की याद में मनाई जाती है?

बुद्ध और जीसस

गुरु नानक और बुद्ध

वर्धमान महावीर और स्वामी दयानंद सरस्वती

उपरोक्त में से कोई नहीं

11. धनतेरस को और किस नाम से जानते हैं?

धन त्रयोदशी

छोटी दिवाली

हरि दिवाली

भाई फोन्टा

बहुत बढ़िया!
शेयर करें
Advertisement
Advertisement