scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Quiz
  • 'याद आएंगे वो पल', सच्चे फैन ही दे पाएंगे KK से जुड़े इन सवालों के जवाब

'याद आएंगे वो पल', सच्चे फैन ही दे पाएंगे KK से जुड़े इन सवालों के जवाब

अपनी आवाज से दुनिया को दीवाना बनाने वाले बॉलीवुड सिंगर केके की आप (31 मई 2023 को पहली डेथ एनिवर्सरी है. पिछले साल आज ही के दिन केके ने दुनिया को अलविदा कहा था. आज उनकी डेथ एनिवर्सरी पर इस क्विज के जरिए दें उन्हें श्रद्धांजलि.

KK First Death Anniversary

1. केके का पूरा नाम क्या है?

कृष्णकुमार कुन्नाथ

कुनाथ कनकवल्ली

कनकवल्ली कृष्णकुमार

इनमें से कोई नहीं

2. केके की पहली एल्बम का नाम क्या है?

पल

यारों

हमसफर

इनमें से कोई नहीं

3. किस गाने से केके ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की?

तड़प-तड़प के इस दिल से

आप की कसम

यारों दोस्ती बड़ी ही हसीन है

इनमें से कोई नहीं

4. किस फिल्म में गाने के लिए केके को फिल्म फेयर अवॉर्ड मिला था?

बचना ऐ हसीनों

हम दिल दे चुके सनम

हम दिल दे चुके सनम

इनमें से कोई नहीं

5. किस गाने के लिए केके को फिल्म फेयर अवॉर्ड मिला था?

खुदा जाने

स्मॉल टाउन गर्ल

यारों दोस्ती बड़ी ही हसीन है

इनमें से कोई नहीं

6. इनमें से कौन सा गाना केके की पल एल्बम का नहीं है?

महकी हवा

आप की दुआ

यारों दोस्ती बड़ी ही हसीन

रैन भई कारी-कारी

7. इनमें से कौन सा गाना केके ने नहीं गाया है?

बीते लम्हे

तू ही मेरी शब है

बस एक पल

अभी मुझमें कहीं

बहुत बढ़िया!
शेयर करें
Advertisement
Advertisement