दिल्ली के दिल में क्या है यही बात दिल्ली में हर पार्टी और उन पार्टियों के नेता व प्रत्याशी भी पता करना चाहते हैं. आज तक के खास कार्यक्रम में दिल्ली के लोगों ने आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं से तीखे सवाल किए. देखिए कैसे दिल्ली की सर्दी में जनता इन नेताओं का पसीना निकालती है.
Dilli ke dil me kya hai episode of 22nd January 2015