पिछले चार दिन से चढ़ते मई के तापमान ने हालत कुछ ऐसी कर दी है कि पूरब से लेकर पश्चिम और उत्तर से लेकर दक्षिण तक, शहर दर शहर रिकॉर्ड तोड़ती तपिश से त्राहि-त्राहि मची हुई है. पानी की कमी है, बिजली का संकट है और आसमान से जैसे अंगारे बरस रहे हैं. देखें- 'विशेष' का ये पूरा वीडियो.