फिल्म अभिनेता सलमान खान की किस्मत का फैसला शुक्रवार को बॉम्बे हाई कोर्ट में होगा. सलमान के लिए उनके प्रशंसक और समर्थकों में दुआओं का दौर जारी है लेकिन बॉलीवुड के टाइगर की तरफदारी में गायक अभिजीत ने मर्यादा की सारी हदें लांघ डाली. अभिजीत ने फुटपाथ पर सोने वाले को पहले कुत्ता कहा और फिर अपने भद्दे बयान पर अड़े रहे.
Vishesh programme of 7 may 2015 on salman khan