पाकिस्तान में बॉलीवुड के तीनों खानों का दिल खोलकर खैरमकदम होता है. जब भी उनकी फिल्में रिलीज होती हैं तो पाकिस्तान में तमाम दर्शक टिकट खिड़की पर जुट जाते हैं. लेकिन बॉलीवुड का एक और खान है जो फिल्मों में दिखता नहीं, लेकिन फिल्में बनाता जरूर है. उस खान से पाकिस्तान ऐसा डरा है कि वो कराची पहुंचा तो उसे घेर लिया, उसका विरोध किया.