दुनिया के जिस देश ने चीनी माल पर भरोसा किया उसे झटका लगा है.भारत के कई राज्यों ने चीन में बनी टेस्ट किट पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसके नतीजे सटीक नहीं है. लेकिन ज्यादा चिंता करने की बात नहीं है. अब मानेसर में बनी सस्ती और देसी किट आ गई है जो कोरोना को हराने में कारगर हथियार साबित हो सकती है. चीन की रैपिड टेस्ट किट को कोरोना के खिलाफ जंग में गेमचेंजर माना जा रहा था. सवाल हिंदुस्तानियों को वायरस के खतरे से बचाने का था और इसके लिए जरूरी था कि कोरोना टेस्ट की रफ्तार बढ़ाई जाए. लिहाजा चीन से लाखों की संख्या में रैपिड टेस्ट किट मंगाई गईं और अलग- अलग राज्यों में इन्हें भेजा गया. लेकिन इसके प्रयोग के बाद रैपिड टेस्ट किट पर सवाल उठने लगे?