चीन एक बार फिर से दादागीरी पर उतर आया है. लद्दाख में पहले भारतीय सैनिकों से उसके सैनिकों की भिड़ंत हुई. फिर उसने देखते ही देखते उनकी भारी तैनाती कर दी. यही नहीं पक्के टेंट लगाए और भारी ट्रकों की आवाजाही शुरु हो गई, बंकर तक बनाने शुरु कर दिए. चीन की हरकतों को सैटेलाइट कैमरे ने कैद कर लिया है. अब जहां भी चीन की नज़र है उसकी हिंदुस्तान को पूरी खबर है. सैटेलाइज से ली गई तस्वीरें गवाह हैं कि चीन ने भारत की ज़मीन पर अपनी गिद्ध जैसी नज़र को एक बार फिर से गड़ा दिया है. चीन ने लद्दाख के तीन अलग-अलग इलाकों में भारतीय सीमा के उस पार हजारों सैनिकों को तैनात कर दिया है. लेकिन सबसे जबरदस्त टकराव इस गलवां नदी के इलाके को लेकर जारी है. लद्दाख में ये इलाका भारत का है. भारत इस इलाके में सड़क बनाने का काम कर रहा है. ऐसा करने का उसे पूरा अधिकार है लेकिन ये बात चीन को नागवार गुज़री. उसने देखते ही देखते इस इलाके में कैंप बनाने शुरु कर दिए. यही नहीं करीब एक हजार सैनिकों को भी तैनात कर दिया. देखें कैसे चीन कर रहा है भारत में घुसपैठ की तैयारी.