प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिपुरा में किला फतेह के बाद कहा था कि घर का ईषान कोण यानी उत्तर पूर्व का इलाका अच्छा हो तो घर में सब अच्छा होता है. बीजेपी ने उत्तर पूर्व में असम के बाद दूसरा सबसे अहम राज्य त्रिपुरा जीत लिया. उस जीत का सेहरा प्रदेश अध्यक्ष बिप्लब देव के सिर बंधा और वही मुख्यमंत्री भी बने. उनकी ताजपोशी के साथ ही त्रिपुरा में देव राज आ गया और प्रधानमंत्री मोदी को पूर्वी छोर पर एक देव मिल गए.