scorecardresearch
 
Advertisement

खत्म हुआ सिरफिरे बंदूकधारी का ड्रामा और किस्सा भी

खत्म हुआ सिरफिरे बंदूकधारी का ड्रामा और किस्सा भी

आखिरकार सोलह घंटे बाद सिडनी में एक सिरफिरे बंदूकधारी का ड्रामा अपने अंजाम तक पहुंचा. लेकिन इससे पहले इस सिरफिरे ने अपनी एक बंदूक के जोर पर सिडनी की फोर्स और ऑस्ट्रेलिया की सरकार को नचा दिया. सोलह घंटे तक सिर्फ सिडनी का वो चॉकलेट कैफे ही बंधक नहीं था. बल्कि ऑस्ट्रेलिया से लेकर भारत तक सबकी सांसें ऊपर-नीचे हो रही थीं.

Sydney siege over gunman killed

Advertisement
Advertisement