जुर्म की जंजीर बीस साल बाद खुली तो पांच साल की सजा के साथ. 1993 के मुंबई ब्लास्ट मामले में सजा पाने के एक हफ्ते बाद बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त जमाने के सामने आए तो बेहद मायूस और घबराए हुए से. पत्रकारों के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया, बल्कि अपनी बात कहते कहते बहन प्रिया दत्त के कंधे पर सिर रखकर फफक पड़े.