इतिहास की गाथाओं और मलिक मुहम्मद जायसी के काव्य से निकलकर पद्मावती की कहानी फिल्मी पर्दे पर आने के लिए तैयार हुई तो हंगामा मच गया. फिल्म पद्मावती के खिलाफ विरोध प्रदर्शन ने नया रूप ले लिया है. करणी सेना के लोगों ने फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कोटा के एक सिनेमा घर में तोड़फोड़ की. हंगामा इस बात पर कि क्या संजय लीला भंसाली ने अपनी फिल्म में पद्मावती के व्यक्तित्व को तोड़ा मरोड़ा है. इस पर फिल्म में पद्मावती बनी दीपिका पादुकोण ने अपना पक्ष रखा है. दीपिका ने डंके की चोट पर कह दिया है कि फिल्म रिलीज होगी, बॉक्स ऑफिस पर चढ़ेगी और डंके की चोट पर चलेगी.