इजरायल में एक बेहद भावुक पल आया जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नन्हे मोशे से मुलाकात की. अपनी अबोध आंखों से आतंक का गवाह बने मोशे से मिलकर प्रधानमंत्री भावुक हो गए. 26/11 आतंकी हमले में मोशे ने अपने मां-बाप को खोया था. प्रधानमंत्री मोदी ने उस मोशे को फिर से भारत बुलाया है.