गलवान में चीन पीछे जरूर हटा है लेकिन उसकी दगाबाजी का इतिहास भारत भूल नहीं सकता है. यही वजह है कि लद्दाख में सेना पूरी तरह से तैयार है. चीन ने हिमाकत की तो वायुसेना के सुखोई और मिग 29 जैसे विमान उसे सबक सिखा सकते हैं. वहीं अपाचे और चिनूक हेलिकॉप्टर भी तैयार हैं. आजतक ने लद्दाख में एक फॉरवर्ड एयरबेस पर पूरी रात बिताई और वो पराक्रम देखा जिसे चीन भी अच्छी तरह देख ले. देखें विशेष.