सौराष्ट्र में आए बाढ़ से इंसानों के साथ ही जानवारों का हाल बेहाल है. यहां छोटे जानवरों जैसे हिरन आदि तो रोज ही मर रहे हैं, लेकिन बब्बर शेर भी इसके शिकार हो रहे हैं. अमरेली के लिलिया और क्रांकच में करीब 176 से ज्यादा शेर रहते है. इनमें से अभी तक 8 शेरों की लाश मिल चुकी है. कई शेर-शरनी जंगल से रिहाइशी इलाके की तरफ आ गए हैं.