scorecardresearch
 
Advertisement

आफत में जंगल के राजा की जान

आफत में जंगल के राजा की जान

सौराष्ट्र में आए बाढ़ से इंसानों के साथ ही जानवारों का हाल बेहाल है. यहां छोटे जानवरों जैसे हिरन आदि तो रोज ही मर रहे हैं, लेकिन बब्बर शेर भी इसके शिकार हो रहे हैं. अमरेली के लिलिया और क्रांकच में करीब 176 से ज्यादा शेर रहते है. इनमें से अभी तक 8 शेरों की लाश मिल चुकी है. कई शेर-शरनी जंगल से रिहाइशी इलाके की तरफ आ गए हैं.

Advertisement
Advertisement