बच्चों को भगवान का रूप कहा जाता है लेकिन अब बच्चों पर ऐसे-ऐसे सितम ढाए जा रहे हैं, जिन्हें देखने के बाद कोई भी कहेगा कि ये पाप भगवान भी माफ नहीं करेगा. पुणे की चार साल की एक मासूम बच्ची की चीखें किसी का भी दिल दहला सकती हैं.