कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी के कई अंदाज हैं. उनकी हर अदा ऐसी है की कोई भी लट्टू हो जाए. बात चाहे अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के लंगर में बैठ कर खाने की हो या अमेठी में रोड शो करते-करते यूं ही किसी के घर पहुंच कर भोजन कर लेने की .