रनभूमि में अपने बल्ले से कई जंग जीतने वाला टीम इंडिया का फाइटर अपने ज़िंदगी की जंग जीतकर लौट आया है. कैंसर जैसी बीमारी को हंसते-हंसते हरा देने वाले युवराज का हौसला देखकर अब सबको लगने लगा है कि एक बार फिर मैदान में अपने गेंद और बल्ले- दोनों से राज करेंगे युवराज.