आजतक के खास शो 'वायरल टेस्ट' में देखें सऊदी अरब की फुटबॉल टीम को लेकर क्या वायरल दावा किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर ये दावा किया जा रहा है कि अर्जेंटीना को हराने वाली सऊदी टीम के सभी खिलाड़ियों को इनाम में रोल्स रॉयस' कार दी जाएगी. सऊदी अरब के प्रिंस ने नेशनल टीम के खिलाड़ियों को रोल्स रॉयस' देने का वादा किया है. आखिर इस दावे की हकीकत क्या है, देखें वायरल टेस्ट.