रूस यूक्रेन युद्ध से यूरोप में उथलपुथल है. पूरा मिडिल ईस्ट इस समय अलग सुलग रहा है. दक्षिण एशिया में पहलगाम हमले के बाद हालात तनावपूर्ण हो ही चुके हैं. ऐसे में रूस की तरफ से जो एक बयान आया है उसने पूरी दुनिया को सकते में डाल दिया है. सवाल उठ रहा है कि क्या दुनिया तीसरे वर्ल्ड वॉर के मुहाने पर खड़ी है? क्या इस समय तीसरे विश्व युद्ध की दस्तक सुनाई दे रही है? देखें ये बुलेटिन.