सलमान खान से मुंबई पुलिस कमिश्नर की मुलाकात के बाद विकी कौशल जब सांताक्रूज पुलिस स्टेशन पहुंचे तो एक बार फिर हड़कंप मचा. सैंकडों सवाल ख़़ड़े हुए. पता चला कि वो शिकायत करने आए थे, शिकायत ये कि उन्हें और उऩकी पत्नी को धमकी मिल रही है. सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में विकी कौशल ने शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में कहा गया है कि उन्हे एक शख्स धमकी दे रहा है और सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर धमकी वाले पोस्ट डाल रहा है. विकी कौशल ने अपनी शिकायत में ये भी कहा है कि आरोपी शख्स ने उनकी पत्नी कैटरीना को भी धमकी दी है और उनकी पीछा भी करता है. देखें ये वीडियो.