scorecardresearch
 
Advertisement

चिंताजनक: उपचुनाव के नतीजे ने दिलाई पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से राहत?

चिंताजनक: उपचुनाव के नतीजे ने दिलाई पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से राहत?

मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल के कीमतो में भारी कटौती कर लोगों को दिपावली का तोहफा दिया है. बीजेपी शासित राज्यों में वैट की कटौती और केंद्र के एक्साइज ड्यूटी घटाने के फैसले से उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलने वाली है. बीजेपी शासित चार राज्यों असम, त्रिपुरा,गोवा और कर्नाटक में भी पेट्रोल और डीजल पर वैट में 7 रुपए प्रति लीटर की कटौती का फैसला किय़ा गया है. उपभोक्ताओं को राहत तो मिलने वाली है. लेकिन, इसे भी सियासत की नजरों से देखा जा रहा है. कांग्रेस समते अन्य विपक्षी दल इसे स्टंट करार दे रही है. विपक्ष का मानना है कि ये उपचुनाव के नतीजों के कारण केंद्र सरकार ये फैसला लेने के लिए मजबूर हुई है. देखें वीडियो.

Modi government had given Diwali bonanza to citizens. Excise duty on petrol cut by 5 rupees per litre while 10 rupees reduction for diesel. Centre was facing immense pressure for a couple of months by the opposition and common people over rising fuel prices in the country. The opposition called the Centre Diwali bonanza a stunt and a result of poor performance of BJP in by-poll. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement