आजतक हमेशा से ही कुछ हटकर करता आया है. इसी कड़ी में अब आजतक टेलीविजन डिबेट की दुनिया में क्रांति लाने वाला नया शो 'बहस बाजीगर' लेकर आया है. इस शो में डिबेट का एकदम नया अंदाज देखने को मिलेगा. आज के एपिसोड में सवाल है, क्या ऑपरेशन सिंदूर पर संसद का विशेष सत्र बुलाना चाहिए? देखें 'बहस बाजीगर'.