SCO समिट के दौरान दिग्गजों की मुलाकात होगी, महाशक्तियां आमने-सामने बैठेंगीं. उनमें रिश्तों की बात होगी, नई ताकत बनने की स्क्रिप्ट लिखी जाएगी. चीन का तिआनजिन शहर तैयार है. प्रधानमंत्री मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग मिले. ये मुलाकात कई मायनों में अहम है. इसकी अहमियत इसलिए है कि गलवान तनाव के बाद अब दोनों देश रिश्ते सुधारने पर जोर दे रहे हैं. देखें ये खास शो.