scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: घिरता जा रहा कीव, पुतिन की सेना से कब तक बचाव कर पाएगा यूक्रेन?

Russia-Ukraine War: घिरता जा रहा कीव, पुतिन की सेना से कब तक बचाव कर पाएगा यूक्रेन?

रूस और यूक्रेन की जंग का आज 24 वां दिन है. पूर्व और दक्षिण दिशा पर हमलों के बाद अब रूस ने यूक्रेन के पश्चिमी हिस्से के शहरों पर भी भीषण हमला किया है. लवीव एयरपोर्ट को भी निशाना बनाने की कोशिश की गई. कीव से लेकर खारकीव और मारियूपोल तक हर शहर पर रूस शिकंजा कसता जा रहा है. सवाल ये है कि यूक्रेन कब तक अपना बचाव कर पाएगा. यूक्रेन जूझ रहा है लेकिन उसके लिए अपने शहरों को बचाना चुनौती बन गया है. बीच-बीच में यूक्रेनी फौज पलटवार कर रही है लेकिन रूस को आगे बढ़ने से रोकने के लिए ये नाकाफी है. देखिए ये एपिसोड.

The Russia-Ukraine war continues for 24 days and the situation is getting worse with each passing day. The Russian army has barely left any city in Ukraine, which is not been attacked. The capital city of Ukraine, Kyiv is getting encircled with heavy Russian troops. Now the question is, how long will Ukraine be able to defend its capital?

Advertisement
Advertisement