दिल्ली के विजय चौक से बीटिंग रिट्रीट के नाम से होने वाला ये समारोह 26 जनवरी के जश्न का औपचारिक समापन समारोह है. जहां इस बार स्वदेशी धुनों की विशेष झलक आपको देखने सुनने को मिल रही है. दिल्ली के विजय चौक पर दिखा तीनों सेनाओं का शौर्य- जोश और संकल्प की गूंजी धुन. देखें...