scorecardresearch
 
Advertisement

Prime Minister ने किया Purvanchal Expressway का लोकार्पण, Rafale-Sukhoi ने दिखाया एयर शो

Prime Minister ने किया Purvanchal Expressway का लोकार्पण, Rafale-Sukhoi ने दिखाया एयर शो

यूपी चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की सौगात दी. 341 किलोमीटर लंबा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पूर्वी और पश्चिमी यूपी को जोड़ेगा. एक्सप्रेस-वे लखनऊ के चांद सराय से शुरू होगा और गाजीपुर तक पहुंचेगा. इसे बनाने में 22 हजार 497 करोड़ रुपये का खर्चा आया है. ये एक्सप्रेस-वे 9 जिलों लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर से होकर निकलेगा. प्रधानमंत्री मोदी ने जुलाई 2018 में आजमगढ़ से इसकी आधारशिला रखी थी. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के बाद सुल्तानपुर में बनी हवाई पट्टी पर एयर शो भी हुआ. इस एयर शो में राफेल, सुखोई और मिराज जैसे लड़ाकू विमानोम ने टच एंड गो ऑपरेशन किया. देखिए ये रिपोर्ट.

Prime Minister Narendra Modi inaugurates the 341 km long Purvanchal Expressway, in Sultanpur on Tuesday. Fighter aircraft perform airshow and carries out touch and go landings at the 3.2-km long emergency landing airstrip on Purvanchal Expressway in Karwal Kheri, Sultanpur today. Watch this report.

Advertisement
Advertisement