Statue of Equality: ग्यारहवीं शताब्दी में महान संत और समाज सुधारक रामानुजाचार्य का जन्म हुआ था. वैष्णव संप्रदाय में उनकी बड़ी मान्यता है और उसी को सम्मान देने के लिए आज तेलंगाना के शमशाबाद में संत रामानुज की 216 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण होने जा रहा है. मूर्ति के अनावरण के लिए खुद पीएम मोदी शमशाबाद पहुंच रहे हैं. प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर शमशाबाद में तैयारियां भी जबरदस्त हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि रामानुज की प्रतिमा और मंदिर परिसर को तैयार करने में करीब हजार करोड़ का खर्च आया है. इसी आस्था की प्रतिमा पर देखें आजतक की ये ख़ास रिपोर्ट.
Statue of Equality: A 216 feet tall statue of Saint Ramanuja is going to be unveiled in Shamshabad, Telangana today. PM Modi himself is reaching Shamshabad for the unveiling of the statue. Watch this video to know more.