बाहरी दिल्ली के अमन विहार में एक डेयरी से आठ भैंसों की चोरी के मामले में विशेष टीम ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. एक आम डेयरी मालिक की आठ भैंसों और एक भैंस के बच्चे की चोरी के केस पर खुद दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी की नजर थी.