Patra Chawl Scam: शिवसेना सांसद संजय राउत के घर में करीब छह घंटे से ईडी की जांच चल रही है. पात्रा चॉल घोटाला मामले में ईडी की टीम सुबह करीब 7 बजे संजय राउत के घर पहुंची. छापेमारी की कार्रवाई के बीच संजय राउत से सवाल जवाब भी किये जा रहे हैं. ईडी के दस से बारह अधिकारी राउत के घर पर मौजूद हैं. सूत्रों के मुताबिक संजय राउत ईडी अधिकारियों के सवालों के जवाब नहीं दे रहे हैं. सूत्रों से जो खबर मिल रही है उसके मुताबिक संजय राउत ने ईडी अधिकारियों को कहा है कि 7 अगस्त से पहले वो पूछताछ में शामिल नहीं होंगे. ईडी दफ्तर जाने से भी उन्होंने इनकार कर दिया. देखें वीडियो.
ED has reached to the house of Shivsena leader Sanjay Raut in Patra Chawl Scam. ED is investigating in the house Sanjay HOuse since 7 in the morning. According to sources, Sanjay Raut is not giving the answers to ED accordingly. Watch this video.