शिवसेना सांसद संजय राउत के घर में ईडी की जांच चल रही है. पात्रा चॉल घोटाला मामले में ईडी की टीम सुबह करीब 7 बजे संजय राउत के घर पहुंची. छापेमारी की कार्रवाई के बीच संजय राउत से सवाल जवाब भी किये जा रहे हैं. ईडी के दस से बारह अधिकारी राउत के घर पर मौजूद हैं. सूत्रों के मुताबिक संजय राउत ईडी अधिकारियों के सवालों के जवाब नहीं दे रहे हैं. सूत्रों से जो खबर मिल रही है उसके मुताबिक संजय राउत ने ईडी अधिकारियों को कहा है कि 7 अगस्त से पहले वो पूछताछ में शामिल नहीं होंगे. ईडी दफ्तर जाने से भी उन्होंने इनकार कर दिया. ईडी की कार्रवाई पर उद्धव ठाकरे ने भी अपना बयान दिया है. देखें वीडियो.
ED has raided the Shivsena leader Sanjay Raut in Patra Chawl Scam of 1034 crores. Now Udhav Thackeray has given his statement in favor of him. Udhav had said that this is the next level after the statement on Governor Koshiyari. Watch this video.