क्राइम कहानियों में इस बार बात दुनिया की सबसे खतरनाक गुड़िया मानी जाने वाली एनाबेल की, और पैरानॉर्मल एक्सपर्ट डैन रिवेरा की रहस्यमयी मौत की. रिवेरा 55 साल से म्यूजियम में बंद एनाबेल डॉल को अमेरिका के टूर पर लेकर निकले थे, लेकिन गेटिसबर्ग में उनकी अचानक मौत हो गई, जिसके बाद डॉल भी गायब बताई जा रही है. फादर ने डोना को चेताया था कि एनाबेल की आत्मा को 'एक जिस्म की तलाश है जिसके अंदर ये दाखिल होना चाहती है'. अब रिवेरा की मौत को सीधे-सीधे उस शापित गुड़िया से जोड़ा जा रहा है.