मॉस्को में भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने रूस को ऑपरेशन सिंदूर पर जानकारी दी और आतंक के खिलाफ भारत के जीरो टॉलरेंस नीति को दोहराया. गृहमंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ करते हुए कहा, 'हमारे सैनिकों ने आतंकियों को चुन चुनकर मारा है'. लखनऊ में एक नर्सिंग छात्रा ने ई-रिक्शा में छेड़छाड़ के प्रयास के बाद वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई, पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.