पेरिस ओलिंपिक में भारतीय शूटर मनु भाकर मेडल की हैट्रिक से चूक गई हैं. मनु 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में चौथी पोजीशन पर रहीं. आठ सीरीज के बाद मनु और हंगरी की वेरोनिका मेजर के एक समान 28-28 अंक थे. ऐसे में एलिमिनेशन के लिए शूटऑफ हुआ, जिसमें मनु को हार का सामना करना पड़ा. देखें ये वीडियो...