दिल्ली में अवैध धर्मांतरण की एक 'फैक्टरी' का खुलासा हुआ है. आज तक को मुस्तफाबाद में मास्टरमाइंड अब्दुल रहमान के घर का वीडियो मिला है, जहाँ हरियाणा की ममता का धर्म बदलवाकर उसे शिफा बना दिया गया था. आगरा पुलिस ने ममता को अब्दुल रहमान के घर से छुड़ाया.