हापुड की एक फैक्ट्री में कुछ इस तरह हुआ एक बडा हादसा जिसने कई मजदूरों को मौत की नींद सुला दिया. सीसीटीवी फुटेज मे पहले सब कुछ शांत दिखा लेकिन फिर अचानक एक धमाके के साथ बॉयलर फट गया. इस हादसे में करीब 12 मजदूरों की मौत हो गई है. उत्तर प्रदेश स्टेट इंडस्ट्रियल अथॉरिटी इलाके में शनिवार की दोपहर 3 बजे के करीब ये घटना हुई. धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज करीब 10 किलोमीटर तक सुनी गई. धमाका इतना तेज था कि इसके आसपास की बिल्डिंग में छतें टूट गई। देखें ये वीडियो.
A boiler blast at a factory in Uttar Pradesh's Hapur killed 12 people. Police said that long plastic cartridges have been recovered from this factory, Watch this video to know more.